बलौदा बाजार

ग्रामीणों ने कहा-यहां नर्स नहीं है, प्रसव में होती है तकलीफ
20-Jul-2022 3:03 PM
ग्रामीणों ने कहा-यहां नर्स नहीं है, प्रसव में होती है तकलीफ

कलेक्टर के निर्देश पर 3 घंटे में नर्स की पोस्टिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 जुलाई।
कलेक्टर रजत बंसल ने फ्लैगशिप योजनाओं का जायजा लेने गौठानों एवं अस्पतालों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम गिर्रा के गौठान एवं उपस्वास्थ्य केंद्र में पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान उपस्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित ग्रामीणों ने कलेक्टर रजत बंसल से फरियाद करते हुए कहा सर यहां गांव में नर्स की पोस्टिंग नहीं है, जिससे ग्रामीणों को अस्पताल में प्रसव कराने पर तकलीफ होती है। कलेक्टर श्री बंसल ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल वही सीएमएचओ को फोन कर नर्स की पोस्टिंग करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ. महिस्वर ने 3 घंटे के भीतर ही ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला हेमलता ठाकुर की पोस्टिंग का आदेश जारी कर दी।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल में उपस्थित कर्मचारी से ओपीडी, प्रसव संबंधित जानकारी हासिल किया। साथ ही ओपीडी, प्रसव  रजिस्टर, मेडिसिन का अवलोकन किया। इसके अतिरिक्त श्री बंसल ने गौठानों में पहुँचकर गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट, टांका निर्माण, महिला स्व सहायता समूहों के कार्य एवं बाड़ी का जायजा लिया।

इस मौके पर श्री बंसल ने उपस्थित महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के बारे जानकारी हासिल किया। साथ ही उन्होंने शीघ्र ही समस्या के निराकरण करनें का आश्वासन सदस्यों को दिया। गौठान में वर्मी कंपोस्ट का कार्य करने वाली नवदुर्गा महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष हेमलता वर्मा ने कलेक्टर को बताया कि पिछले साल 752 क्विटल वर्मी कम्पोस्ट एंव 40 क्विटल सुपर कम्पोस्ट का निर्माण हुआ है। जिसके विक्रय से 1 लाख 11 हजार रूपए समिति को प्राप्त हुआ है।

इस मौके पर स्वाती महिला स्व सहायता समूह,शिव शक्ति, जय माँ लक्ष्मी,संगम महिला स्व सहायता से जुड़े हुए महिला स्व सहायता के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने शेड की कमी होने के बारे में जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर श्री बंसल ने जनपद पंचायत सीईओ को नये शेड स्वीकृत करनें के निर्देश दिए है। इस मौके पर तहसीलदार राम मूर्ति दिवान,जनपद पंचायत सीईओ रोहित नायक सहित स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट