बलौदा बाजार

सरसीवां, 17 जुलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा सरसीवां के मंडल अध्यक्ष सुरेश बंजारे ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश भाजपा के निर्देश पर गांव-गांव में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार की विफलताओं को नुक्कड़ सभाओं से उजागर करेंगे। घर घर जाकर जनमत तैयार कर कांगे्रस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता करेंगे।
श्री बंजारे ने आगे बताया कि आज किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रही है। आज युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने वाली सरकार अपने घोषणा पत्र से मुकर कर युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। गांव-गांव में शराब की बिक्री को रोक नहीं पा रही है। क्षेत्र में सट्टा एवं जुआ बड़े पैमाने पर चल रहे हैं। पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करने वाली सरकार ने शराब बंदी अभी तक नहीं की है। बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। सडक़ एवं स्वास्थ्य की बात दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस की सरकार नरवा घुरवा बाड़ी का नारा देकर प्रदेश को अंधकारमय भविष्य की ओर धकेल दिया है। आने वाले चुनाव में जनता कांग्रेस सरकार को सबक सिखाएगी।
युवा मोर्चा का 15 जुलाई से बिलाईगढ़ में विकासखंड स्तर पर तथा 9 अगस्त को रायपुर राजधानी में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सरकार के विरोध में जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।