बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जुलाई। ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण बलौदाबाजार की मासिक बैठक जिला कार्यालय में सम्पन्न हुआ। ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम गिरी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में संगठन के गतिविधियों की समीक्षा की गई वरिष्ठ नेताओं द्वारा बूथ, जोन एवं सेक्टर बैठक आयोजित कर कांग्रेस सरकार की योजनाओं का प्रचार आमजनों तक पहुँचाने पर जोर दिया।
बैठक में ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण के संगठन चुनाव प्रभारी अरविंद देवांगन द्वारा वरिष्ठ नेताओं एवं उपस्थित कार्यकताओं से राय मशविरा लेकर चुनाव पद्धति की जानकारी प्रदान किया। उक्त अवसर पर पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय विद्याभूषण शुक्ला, दिनेश यदु, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष तुलसी राम वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पद्मवेशरी साहू, गंभीर सिंह ठाकुर जनपद सदस्य आर्यन शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अध्यक्ष विक्रम गिरी एवं संचालन प्रभारी महामंत्री गणेश शंकर साहू द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर उपस्थित प्रमुख रूप से सुंदर लाल साहू, दिन दयाल साहू, टीकाराम साहू, ओमप्रकाश जयसवाल,सेवक साहू, शिव पैकरा, टिकेश्वर साहू, संतोष निषाद, दानी दानी वर्मा, गंगा राम यदु, ईश्वर, चोवा राम सेन, सुखराम साहू आदि शामिल थे।