बलौदा बाजार

जिले में चल रहा है जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा
12-Jul-2022 3:31 PM
जिले में चल रहा है जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा

सास बहू सम्मेलन के माध्यम से कर रहे परिवार नियोजन के लिए जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 जुलाई। 
देश में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने तथा जनसंख्या स्थिरीकरण करने हेतु प्रतिवर्ष जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जाता है। बलौदाबाजार भाटापारा जिले में भी 27 जून से 24 जुलाई तक यह पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।

इस संबंध में स्वास्थ विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रचार -प्रसार वाहन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के संबंध में बताते हुए डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि यह कार्यक्रम दो भागों आयोजित किया जाना है।

27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत योग्य दम्पत्तियों की कार्यकर्ताओं द्वारा सूची बनाई गई है तथा इस संबंध में जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु परिवार नियोजन के साधनों का प्रचार प्रसार करने हेतु परिचर्चा तथा सास बहू सम्मेलन जैसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए जिले में चल रहे इस सास बहू सम्मेलन कार्यक्रम में चिकित्सा स्टाफ द्वारा परिवार नियोजन के विभिन्न साधन जैसे कॉपर टी,कंडोम, पीपीआईयूसीडी,नसबंदी के संबंध में ने बताया गया साथ ही परिचर्चा के द्वारा महिलाओं के पोषण ,गर्भवती महिलाओं के देखभाल सहित निम्न प्रकार के परिवार परामर्श भी प्रदान किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सम्मेलन में विभाग द्वारा उपहार भी प्रदान किए जा रहे हैं। 11 से 24 जुलाई तक इसका दूसरा भाग आयोजित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत परामर्श सहित परिवार नियोजन की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

इसी समय 9 और 24 जुलाई को आयोजित प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान में अनिवार्य रूप से परिवार नियोजन संबंधी काउंसलिंग हेतु समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था सुनिश्चित की गई है इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रसव पश्चात परिवार नियोजन के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

जिले में परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में नसबंदी कार्यक्रम भी निर्धारित किया गया है।इसके अंतर्गत बुधवार एवं शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में,पलारी में सोमवार और गुरुवार, भाटापारा में मंगलवार और शनिवार तथा सिमगा में सोम लवार बुधवार शुक्रवार नसबंदी के दिन निर्धारित किए गए हैं।

शासन द्वारा नसबंदी के संबंध में प्रोत्साहन प्रतिपूर्ति राशि का भी प्रावधान किया गया है। इसके अंतर्गत पुरुष एवं प्रसव के पश्चात महिला नसबंदी पर तीन-तीन हज़ार एवं अंतराल महिला नसबंदी पर दो हज़ार की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। सीएमएचओ ने बताया की परिवार नियोजन हेतु नसबंदी एक बढिय़ा साधन है तथा इससे किसी भी प्रकार की कोई असुविधा भी नहीं होती, न ही शारीरिक शक्ति क्षमता पर कोई असर पड़ता है। नसबंदी पश्चात व्यक्ति पूरी तरह से अपना सामान्य जीवन पहले की तरह जीता है।
 


अन्य पोस्ट