बलौदा बाजार

जमीन-पैसे के लालच में छोटे भाई को मार डाला
11-Jul-2022 5:37 PM
जमीन-पैसे के लालच में छोटे भाई को मार डाला

घर की बाड़ी में शव दफनाया, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,  11 जुलाई। जमीन और पैसे के लालच में बड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला और घर की बाड़ी में शव को दफना दिया। पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की सूचना दी तो आज पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई कर रही है, वहीं हत्यारोपी भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूरा मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के तरेंगा का है।

सोमवार को एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां  छोटे भाई की हत्या करने के बाद आरोपी भाई अपने ससुराल में जाकर छिप गया, वहीं मृतक की बहन द्वारा फोन करने पर जवाब नहीं मिला तो भाटापारा ग्रामीण थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि मृतक शिवकुमार तिवारी और उसके बड़े भाई धनेश्वर तिवारी के बीच अपने पुश्तैनी मकान को बेचने और महासमुंद में रहने को लेकर विवाद होता था। ऐसा ही विवाद 5 जुलाई को हुआ और आरोपी बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर लाश को घर कीे बाड़ी में दफना दिया और महासमुंद अपने ससुराल चला गया।

पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस
इधर, मृतक की बहन ने अपने छोटे भाई को फोन लगाया, पर जवाब नहीं मिलने पर बड़े भाई को लगाया। उधर से सब सही है बोल दिया गया, पर बहन जब घर आई तो छोटे भाई के नहीं मिलने पर 8 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। इसी दरम्यान पड़ोसियों से मृतक के घर से बदबू आने की सूचना मिली। पुलिस की टीम वहां पहुंची और शव को निकलवाया।

आरोपी बड़े भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जिसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।


अन्य पोस्ट