बलौदा बाजार

पिता के गाली-गलौज, डांट-फटकार से गुस्से में मार डाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 जुलाई। लवन पुलिस चौकी के ग्राम सिंघारी में बेटे ने ही अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कर घर की बाड़ी में शौचालय के लिए बने गड्ढे में दफना दिया। घटना की सूचना मिलते ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में 8 जुलाई को कोटवार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना को मृतक का नाती और आरोपी का 6 साल का बेटा नागेश देख रहा था। नागेश ने घर वालों सहित पुलिस को बताया कि उसके पिता ने पहले उसके दादा को मारा, फिर घर की बाड़ी के गड्ढे में डालकर मिट्टी और ईट से दबा दिया। दरअसल ग्राम सिंघारी निवासी आरोपी नरसिंग पटेल आदतन शराब और गांजे का आदी था, जो बुजुर्ग पिता को नागवार लगता था। इसके चलते घर में आए दिन विवाद होता था।
सुबह बाप-बेटे में हुई थी कहासुनी
बाप बेटे में फिर कहासुनी हुई और आरोपी नरसिंग ने घर में लकड़ी से मार मारकर पिता की हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने मृत शरीर को घर के बाड़ी में दफना दिया। पूरे घटना को आरोपी का 6 साल का बेटा देख चुका था, जिसे बाद में घरवालों को बताया।
गड्ढे को खोदकर शव बरामद किया
घटना की जानकारी मिलते ही लवन पुलिस घटना स्थल पर आकर जांच पड़ताल की और मासूम 6 साल के बताए जगह पर लवन नायब तहसीलदार मोहित आमिला के समक्ष गड्ढे को खोदा गया। मासूम के बताए अनुसार मृतक का शव गड्ढे से बरामद कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।