बलौदा बाजार

कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में सरसीवां बंद रहा
03-Jul-2022 4:35 PM
कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में सरसीवां बंद रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 3 जुलाई।
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या और दी जाने वाले धमकी के विरोध में 2 जुलाई को  विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के आह्वान पर सरसीवां में मेडिकल को छोडक़र सभी प्रतिष्ठान शांति पूर्वक बंद सफल रहा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष झाड़ू लाल साहू ने बताया कि उदयपुर में कन्हैया लाल साहू की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के आह्वान पर  2 जुलाई को छत्तीसगढ़ में महाबंद का ऐलान किया गया है एवं छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कामकाज बंद रहेगा।

इसी तारतम्य में सरसीवां में भी बंद का समर्थन करते हुए विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले सभी हिन्दू संगठनों ने सुबह 6 बजे से घुम घुम कर इस महाबंद को शांति के साथ सफल कराने में सहयोग करने की अपील किया गया। सभी प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद का समर्थन करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। इसमें भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न हिन्दू संगठनों का सहयोग रहा, जिसमें मुख्य रूप से पुर्व मंडल अध्यक्ष द्वय शिवरात्रि केसरवानी,अलगराम साहू, महामंत्री द्वय रेशम कुर्रे, सेतु साहू, सहकारिता प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक दुर्गेश केसरवानी,महेत्तर साहू,जिला मंत्री श्रीमती चंचला देवी महिलाने, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती  निराला, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुमेश बंजारे , कौशल अग्रवाल,मयंक अग्रवाल, नारायण साहू, रमाशंकर साहू,मनोज साहू, बिरेंद्र साहू,लालू शर्मा, उमाशंकर साहू, मनोज कुर्रे, रवि साहू, बिट्टू साहू, लालू साहू, नुतन साहू, कौशल साहू सहित सभी का सहयोग रहा।
 


अन्य पोस्ट