बलौदा बाजार

सरसींवा-भटगांव में खुलेंगे दो आत्मानंद स्कूल संसदीय सचिव राय का जताया आभार
27-Jun-2022 4:44 PM
सरसींवा-भटगांव में खुलेंगे दो आत्मानंद स्कूल संसदीय सचिव राय का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 27 जून।
शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने राज्य सरकार की सबसे बड़ी पहल है स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय। क्षेत्र में 2 आत्मानंद स्कूल खुलने पर बिलाईगढ़ विधायक के निवास कार्यालय पहुँचकर लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित कर उनका आत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 27 जून। भार व्यक्त किया है।

ज्ञात हो कि  बिलाईगढ़ विधानसभा में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसीवां और भटगांव  में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुलेंगे। जिससे क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।

इसी तारतम्य में सरसीवां ग्राम पंचायत और भटगांव के निवासियों  सहित कर्मचारीगण बड़े ही उत्साह के साथ संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेव राय के निवास कार्यालय पहुंचे और बुके भेट कर मिठाई खिला कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक राय के नाम अंकित एक आभार पुष्प प्रतीक चिन्ह भेंट कर धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया। ज्ञात हो कि  इस दौरान विधायक चंद्रदेव राय ने  अपने निवास कार्यालय में उपस्थित लोगों को आभार व्यक्त करते हुए मीडिया से कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बिलाईगढ़ क्षेत्र के नगर पंचायत भटगांव और सबसे बड़े ग्राम पंचायत सरसींवा को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की बड़ी सौगात दी है। जिससे हमारे विधानसभा में नि:संदेह खुशी की माहौल है। इसलिए हमारे बिलाईगढ़ विधानसभा के सभी जनता की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और  शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का बहुत-बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हूँ।
चंद्रदेव ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि सोनाखान और टुण्डरी क्षेत्र में भी स्वामी आत्मानंद विद्यालय खुलेंगे।
 


अन्य पोस्ट