बलौदा बाजार

विहिप व बजरंग दल का धरना-प्रदर्शन, ज्ञापन
18-Jun-2022 5:03 PM
विहिप व बजरंग दल का धरना-प्रदर्शन, ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 जून।
विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल ने हिंसा करने वालों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख है कि कुछ समय से देश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिससे आक्रोश व्याप्त है। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में ज्ञापन नायब तहसीलदार पांडा को पुलिस बल की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, जिला मंत्री राजेश केशरवानी, सहसेवा प्रमुख लक्ष्मेंद्र अग्रवाल, सह समरसता प्रमुख अमित केशरवानी, धर्माचार्य पंकज शुक्ला, साप्ताहिक मिलन प्रमुख खिलावन पटेल, जिला सहकार्यवाह शालीन साहू, कुश केडिया, बजरंगदल प्रखंड संयोजक थानेश्वर त्रिवेदी, दीपक साहू, प्रदीप साहू, तरूण वर्मा, गौतम चौहान, दुर्गेश साहू, किशन आदि उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट