बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जून। विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल, सर्व हिंदू समाज एवं विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा हिंदू एक मंच पर के बैनर तले संपूर्ण छत्तीसगढ प्रदेश में धार्मिक स्थलों से कानफोड़ू लाउडस्पीकर हटाने एवं सुप्रीम कोर्ट द्वारा लाउडस्पीकर एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के निर्धारित किए गए मानकों के आधार पर उपयोग करने का आह्वान छत्तीसगढ़ सरकार से किया गया और साथ ही साथ यह भी मांग की गई की लाउडस्पीकर के माध्यम से समुदाय विशेष द्वारा अपने मजहब को महान बताते हुए अपने धर्म गुरू की ही उपासना करना बाकी अन्य धर्मावलंबियों के लिए अपमानजनक है। अत: ऐसी साम्प्रदायिकता फैलाने वाली बातों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से कहना समुदाय विशेष को अन्य धर्मों के विरुद्ध उकसाने जैसा है, इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार तत्काल इस पर रोक लगाए। इस संबंध में ज्ञापन देते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इसी तारतम्य में जिला बलौदाबाजार- भाटापारा के बलौदाबाजार ,भाटापारा,सुहेला, सिमगा, लवन, रामपुर (बिलईगढ), करमदा, रिसदा, पौंसरी, लाहोद, डमरू, ठेलकी,धंवई, तरेंगा, सर्रा, रोहांसी आदि स्थानों पर सनातनधर्मियों ने मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर उपस्थित अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।