बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 जून। जिला मुख्यालय से चार किमी की दूरी पर स्थित सब्जी मंडी सकरी बाइपास से रायपुर-बलौदाबाजार आने वाली तथा लवन रोड रिसदा तथा भाटापारा मार्ग से जोडऩे वाले बाइपास में ट्रैफिक कंट्रोल नहीं होना किसी भी अप्रिय दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।
यहीं पर थोक सब्जी मंडी भी है, जिसके कारण सुबह से लेकर दोपहर तक भीड़ और बढ़ जाती है। सब्जी क्रेता विक्रेता अपने छोटे बड़े वाहनों को सडक़ किनारे खड़े कर रहे हें। जिससे दुर्घटना की आशंका और बढ़ जाती है। आसपास ढाबा होने के कारण ट्रक-ट्रेलर चालक भी यही बाइपास के आस पास अपना वाहन खड़ा कर रहे हैं, जिससे आए दिन बाइपास को पार करने वाले निवासी व राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है।
लोग जब सडक़ को पार करते हैं तो बाइपास पर चारों तरफ से तेज गति से आ रहे वाहन राहगीरों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। यहां पर काफी हादसे हो चुके हैं तथा आए दिन होते ही रहते हैं। ग्रामवासी तथा राहगीरों के लिए सडक़ पार करना मतलब जान जोखिम में डालने जैसा है।
यातायात पुलिस द्वारा लोगों को चेकिंग के नाम पर रोककर चालान किया जाता है। किंतु उसी बाइपास के आस पास के ढाबों में बेतरतीब खड़े बड़े वाहनों की अनदेखी समझ से परे है। ट्रैफिक कंट्रोल बूथ तथा टैफिक सिंग्लन नहीं होने के कारण वैसे भी लोगों को बाइपास पार करने की हड़बड़ी रहती है उपर से यातायात पुलिस की कार्रवाई से बचने के चक्कर में कई दुपहिया वाहन सवार दुर्घटना का शिकार हो चुके है।
मोड़ पर खड़े रहते हैं बेतरतीब वाहन
राष्ट्रीय राजमार्ग बलौदाबाजार सकरी स्थित बाइपास वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। पिछले कुछ सालो में उक्त स्थान पर हुई दुर्घटनाओं में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। बलौदाबाजार सकरी राजमार्ग आवागमन के लिहाज से अति महत्वपूर्ण है। सडक़ पर रोजाना चलने वाले स्थानीय लोगों का आरोप है कि आसपास स्थित ढाबों पर वाहन चालक सडक़ के उपर ही वाहनों को बेतरतीब खड़ा कर देते हैं, जिससे आने जाने वाले वाहनों के बीच अक्सर आमने-सामने टकराव होते रहता है। लोगों ने मांग की है कि ढाबों से वाहनों को हटाया जाए। साथ ही पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। लोगों का कहना है कि यहां क्रासिंग पर सुरक्षित आवागमन करने हेतु ट्रैफिक बूथ या ट्रैफिक सिग्नल लगाया जाए जिससे किसी भी आवागमन करने वालों को हादसों का शिकार न होना पड़े। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या का समाधान जल्द किया जाए।


