बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 जून। बलौदाबाजार भाटापारा शादी एवं प्रेम का झांसा दे भगा ले जाने वाले आरोपी को ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपहरण बालिका को सूरत गुजरात से सकुशल बरामद किया गया। घटना के बाद आरोपी लगातार ठिकाना बदल रहा था। साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
ग्रामीण थाना प्रभारी रोशन राजपूत ने से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 जुलाई 2020 को नाबालिग बालिका के दादा ने ग्रामीण थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 जुलाई से उसकी नातिन बिना बताए कहीं चली गई है। प्रार्थी किसी अज्ञात खिलाफ ले जाने की संभावना जताई जिस पर पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया विवेचना के दौरान संदिग्ध विशाल साहू निवासी उत्तर प्रदेश से संलिप्तता की जानकारी हुई, इसके तलाश करने पर संदिग्ध लगातार अपना ठिकाना बदलने लगा।
लगातार लोकेशन बदल रहा था
साइबर सेल की मदद से जानकारी मिली कि उसका लोकेशन गुजरात दिखाया जा रहा है पुलिस द्वारा दबिश देने पर विशाल साहू से कब्जे से पीडि़ता को बरामद कर थाना लाया गया। जहां पूछताछ करने पर पीडि़ता ने आरोपी को शादी का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा कर अपने साथ भगा ले कर शारीरिक संबंध स्थापित करना बताया। बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ 366, 376 भादवी एवं पास्को एक्ट 04, 06 के तहत अपराध पंजीबद्ध आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।