बलौदा बाजार

स्पंज आयरन की फैक्ट्री का जताया विरोध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 जून। मेसर्स रघुनंदन स्पंज एण्ड पावर प्राइवेट लिमिटेड अकलतरा के पक्ष में 22 जून को ग्राम अकलतरा में होने वाली जनसुनवाई को रद करने के लिए सर्वदलीय मंच के नेतृत्व में प्रभावित होने वाले सिमगा विकासखंड के 22 गांवों के कृषकों ने संयुक्त रूप से मंगलवार को बलौदाबाजार कलेक्टर डोमन सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि स्पंज आयरन प्लांट के लगने से एवं उससे होने वाले प्रदूषण के कारण इन प्रभावित ग्रामो में होने वाली फसल तथा इन गांवों में निवास करने वाले ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर होगा। इन सभी गांवों में निवास करने वाले सभी ग्रामीणों का मुख्य पेषा कृषि कार्य है इनमें से ज्यादातर गांव गंगरेल बांध से सिंचित ग्रामों की श्रेणी में आते है। इस क्षेत्र में उन्नत किस्म की फसलों की पैदावार होती है। ये सब कुछ इस स्पंज आयरन प्लांट के लगने से बर्बाद हो जाएगा।
ग्रामीणों ने कहा किस्पंज आयरन से होने वाले प्रदूषण से सामान्य जन जीवन पर बुरा असर पड़ेगा इससे निकलने वाले धुंए एवं धुल आदि के चपेट में आकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य गत परेशानियो से दो चार होना पडेगा। अत: इस 22 जून को प्रस्तावित जनसुनवाई को रद किया जाय, साथ ही सिमगा ब्लाक में लगने वाले अन्य जितने भी प्रदूषणकारी संयंत्र व उद्योग आदि पर भी रोक लगाई जाए।
ज्ञापन देने वाले कृषकों के समूह में मुख्य रूप से कामता, दरचुरा, मुसवाडीह, चौरेंगा, भोथीडीह नवागाव झिरिया और जनसूनवाई के लिए तय किए गये गा्रम अकलतरा आदि के किसान शामिल थे। जिसमें सर्वदलीय मंच में सैली भाटिया, बसंत आडिल अमित शर्मा (बंटी), रामविलाास साहू, रमेश घृतलहरे, जागेष्वर साहू , गंगा ओगरे, लखन लाल अग्रवाल , चंद्रशेखर साहू, गोलु ,कोमल टंडन, तुलसी बाई , सुखदेव पुरी, रोहित साहू ,चन्द्र कुमार साहू ,कृष्णा बंजारे, दशरथ चंद्राकर, भेदगिरी गोस्वामी, छबीराम साहू, तिलक धु्रव, महेन्द्र साहू, यशवंत साहू , संतोष वर्मा, रामनरेश साहू, पूरन देवांगन ,चंद्रप्रकाश टोंडे आदि उपस्थित रहे।
इन सभी लोगों ने मांग की है कि क्षेत्रवासियों के मांग को गंभीरतापूर्वक विचाार करते हुए इस जनसुनवाई को रद किया जाए।