बलौदा बाजार

आईपीएल फाइनल मैच में सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार
31-May-2022 5:00 PM
आईपीएल फाइनल मैच में सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार

सरसींवा, 31 मई। आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम दिन 2 क्रिकेट सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। सटोरियों से 2 मोबाइल एवं 16,600 नगदी किया गया जब्त किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम द्वारा आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के गुजरात टाइटंस एवं राजस्थान रायल्स के मध्य खेले जा रहा है, फाइनल मैच में सट्टा खिलाने वाले 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आईपीएल सटोरियों को पुलिस टीम द्वारा सरसीवा थाना अंतर्गत पिपरडीह एवं बलौदाबाजार शहर में सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर 2 मोबाइल एवं 16,600 नगदी जप्त किया गया है।

सटोरियों में मुरलीधर साहू  ग्राम पिपरडीह थाना सरसीवा से 1 नग मोबाइल और 8000 नगदी रकम जप्त, वहीं वंश चंदानी निवासी संध्या फ्यूल्स के सामने बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली को मोबाइल नंबर 91093 48887 के माध्यम से सट्टा खिलवाते पाए जाने से 1 मोबाइल, नकदी रकम ?8600 जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट