बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 मई । रायपुर रोड साईं मंदिर के पास मगरचबा निवासी महिला चेतन भारती ने अपने घर में चोरी की शिकायत थाना सिटी कोतवाली बलौदा बाजार में दर्ज कराई है जिसमें उल्लेख है कि 26 मई को सुबह 8 बजे घर के दरवाजा को लगाकर छुईहा के काली मंदिर पूजा करने गई थी पूजा कर वहां से सब्जी खरीदने चली गई थी वहां उसकी बहन से मुलाकात हुई और वह उसके घर आराम करने चली गई शाम करीब 4 बजे वापस आए तो देखा कि घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है तथा गले को तोडक़र 5000 पेटी का ताला तोडक़र 20000 एवं 70 किलोग्राम चावल कीमत 70 कुल 25070 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। पनगांव स्कूल में टीवी व अन्य सामान समेत 50 हजार की चोरी 1 गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य दिनेश कुमार साहू ने विद्यालय में विभिन्न सामानों की चोरी की शिकायत थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है
जिसमें उल्लेख है कि स्टाफ 28 मई को 11.30 में स्कूल बंद कर चले गए थे 29 मई को सुबह करीब 11 बजे स्वीपर जब स्कूल पहुंची तो स्कूल का चैनल गेट उखड़ा हुआ पाया सूचना पश्चात वहां पहुंचने पर प्रार्थी ने जाकर देखा तो स्कूल में लगा एक एलईडी टीवी 40 इंच तथा 2 नग प्रोजेक्टर एक पंखा एक सीपीयू दो नगमा उस कीमत करीब 50000 को अज्ञात चोर ने पार कर दिया था
भटगांव क्षेत्र में सुरक्षित नहीं कृषि व सोलर पंप
अज्ञात चोर गिरोह द्वारा लगातार खेतों में लगे समर्सिबल व सोलर पंपों को निशाना बनाए जाने की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारियों को दिए गए कड़े निर्देश पश्चात आरोपियों की सघन पतासाजी पुलिस के द्वारा की जा रही है इस संबंध में प्रार्थी ओं ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है जिसमें वार्ड क्रमांक 7 भटगांव निवासी मृगेंद्र पाल सिंह जो वर्तमान में प्रधान आरक्षक छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 8वीं वाहिनी रायगढ़ में पदस्थ है उसके भाई के नाम पर बुधुबन तलाब के पास भटगांव में कृषि भूमि पर सौर ऊर्जा सुजला योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगा हुआ था सोलर प्लेट में लगे कंजेक्शन बॉक्स 9 नग बोर तथा पैनल में लगा केवल करीब 40 मीटर कुल कीमत 20000 कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। मामले की शिकायत थाना भटगांव में दर्ज कराई गई है।
ओटगान में सोलर प्लेट जंक्शन बॉक्स व केबल की ताबड़तोड़ चोरी
ग्राम ओटगान थाना भटगांव निवासी दिनेश कुमार निराला ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के खार में सौर ऊर्जा सुजला योजना के अंतर्गत स्थापित सोलर प्लेट में लगे जंक्शन बॉक्स वायर सहित दो नाग 8 नग जंक्शन बॉक्स में लगे वायर एवं बोर तथा पैनल में लगा केवल करीब 70 मीटर कीमत लगभग 18000 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। ओटगान के कृषक पंडा राम साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेराचाकर में सोलर ऊर्जा सुजला योजना के अंतर्गत पंप लगाया गया था 25 मई की रात्रि देखा तो सोलर प्लेट में लगा दो नाक सोलर पैनल क्षतिग्रस्त था 16 प्लेट में लगे जंक्शन बॉक्स वायर तथा बोर में लगे केबल करीब 40 मीटर एवं तडि़त चालक लोहे का पाइप कुल कीमत 15000 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है ग्राम ओटगान में ही एक अन्य मामले में कृषक अमर लाल साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि नेवार घर में सौर ऊर्जा सुजला योजना के अंतर्गत लगे 70 मीटर रोल पाइप को बीच बीच में काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है सोलर प्लेट में लगे 10 जंक्शन बॉक्स एवं वायर तथा बोर में लगे केवल करीब 70 मीटर कीमत लगभग 21000 को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया
रात्रि के दौरान चोरों का धावा घर से 45000 की चोरी
ग्राम सिसदेवरी निवासी योगेंद्र चंद्राकर उर्फ योगेश ने थाना पलारी में शिकायत दर्ज कराई है कि वह 28 मई की रात्रि खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो गया था उसकी पत्नी एवं बच्चे एक कमरे में सोए हुए थे 29 मई की सुबह पत्नी सो कर उठी तो देखा अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था तथा सामान बिखरा हुआ था अलमारी के अंदर रखा पर्स भी गायब था इसकी जानकारी प्रार्थी की पत्नी ने उसे दिया खोजबीन के दौरान घर के आंगन में पर्स पड़ा हुआ मिला जिसमें रखें एक मंगलसूत्र कीमत 40000 वह नगद 7000 कुल 47000 को कोई अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में घर के अंदर प्रवेश कर चोरी कर लिया गया।
गौठान के सोलर पंप में लगे केबल की चोरी
सलौनीखुर्दा थाना भटगांव निवासी बजारू राम यादव ने दर्ज शिकायत में उल्लेख है कि ग्राम पंचायत की चिचोली के आश्रित ग्राम सलौनीखुर्दा में गौठान बना हुआ है जिसमें वर्मीटांका सोलर पैनल सोलर पंप लगा हुआ था 26 27 की मध्यरात्रि कोई अज्ञात चोर द्वारा सोलर पैनल एवं सोलर पंप में लगे केवल करीब 120 फीट कीमत लगभग 6000 को चोरी कर ले गया है यही नहीं वर्मीटांका के चार पिललहर कीमत करीब 8000 को तोडक़र क्षतिग्रस्त कर दिया गया है उक्त सभी मामलों में भटगांव पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी हुई है।
वनपाल ने दर्ज कराई समर्सिबल पंप चोरी की शिकायत
थाना सरसीवा अंतर्गत प्रार्थी विभीषण प्रसाद पटेल वनपाल सहायक परीक्षेत्र अधिकारी गाताडीह ने शिकायत दर्ज कराई है कि कक्ष क्रमांक 458 छति पूर्ति मिश्रित वृक्षारोपण में स्थापित बोर्ड क्रमांक 3 का सोलर पंप मोटर एवं केबल को 28 मई की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया समर्सिबल पंप की कीमत तिरालिस हजार एवं केवल 75 मीटर कीमत 5775 समेत कुल 48775 के सामानों को अज्ञात चोर ले उड़े।