बलौदा बाजार

तालाब में डूबने से एकलौते बेटे की मौत, जांच शुरू
31-May-2022 3:07 PM
तालाब में डूबने से एकलौते बेटे की मौत, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 मई।
12 साल के एक बालक की शहर के पीपराहा तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बच्चे की मौत पर संदेह जाहिर करते हुए कहा कि वह कभी तालाब नहीं जाता, फिर उस दिन वह तालाब कैसे पहुंचा।
परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति रविवार की शाम सदर रोड निवासी बालक शिवोम मिश्रा पिता रोशन मिश्रा घर से खेलने के लिए निकला था। सुबह तालाब में नहाने आए लोगों को जब तालाब के बीचो-बीच तैरता शव तो परिजन भागे-भागे तालाब पहुंचे।

एकलौते बेटे का शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। स्थानीय तैराकों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। अमूमन 7 बजे तक खेलकर वापस आने वाला शिवोम जब 7 बजे के बाद भी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, थाने में भी सूचना दी।

सीसीटीवी फुटेज में थैले के साथ दिखा बालक
पुलिस ने तालाब जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो रविवार की शाम 4.15 बजे वह महात्मा गांधी रोड स्थित तिरूपति ज्वेलर्स के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पुराना बस स्टैण्ड की ओर हाथ में सफेद झोला ले जाते हुए दिखा था।
पुलिस ने बताया कि बालक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैंं, संभवतया पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण बच्चे की डूबने से मौत हुई है। इसके अलावा अन्य कारण भी हो सकते हैं, इसलिए हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। बालक के हाथ में जो झोला था उसमें शायद पूजा-पाठ में उपयोग की गई पूजन सामाग्री थी, जिसे वह ठंडा करने के लिए तालाब लेकर गया था। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
 


अन्य पोस्ट