बलौदा बाजार

सॉ मिल में लगी आग, 50 लाख का बांस खाक
18-May-2022 1:07 PM
सॉ मिल में लगी आग, 50 लाख का बांस खाक

संयंत्रों से दमकलों के कई फेरे

काबू नहीं, बुझाने की कोशिश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 18 मई।
बलौदाबाजार के शिवानन्द एण्ड ब्रदर्स सॉ मिल में देर रात भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंचा दमकल विभाग का अमला आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। एक अनुमान के अनुसार, आगजनी से पचास लाख रुपए से अधिक का बांस जलकर राख हो गया है।

साँ मिल में लगी आग की लपटें इतनी भयानक थी कि बलौदाबाजार से पांच किलोमीटर दूर तक देखी जा रही थी। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग लगभग 35 गाडिय़ों से पानी डाला जा चुका है, फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। जिसको देखते हुए आसपास के सीमेंट संयंत्रों से भी दमकल की गाडिय़ों को बुलाया गया। देर रात से सुबह तक लगभग 30 टैंकर पानी लग चुका था, इसके बाद भी आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।

दमकल विभाग के सैनिक जितेन्द्र ने बताया कि लगभग 30 ट्रैंकर पानी डाला जा चुका है, पर अभी भी और गाड़ी मंगाई जा रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। वहीं कितने का नुकसान हुआ है, इसका भी पता नहीं है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी इसी सा मिल मे और उसी जगह आग लगी थी। गर्मी के दिनों में अक्सर बांसों में घर्षण होता है, जिसको भी एक प्रमुख कारण माना जा सकता है।


अन्य पोस्ट