बलौदा बाजार

रिसदा से दसरमा मार्ग जर्जर, परेशानी
17-May-2022 3:00 PM
रिसदा से दसरमा मार्ग जर्जर,  परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 मई।
जिला विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते कलेक्टर मुख्यालय से महज 6 किमी दूर रिसदा से दसरमा मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
ग्रामीणों की माने तो सडक़ को निर्माण हुए लगभग आठ साल बीत चुके हैं, जो काफी जर्जर हो चुका ह,ै जिसके चलते इस मार्ग पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है।
मामला बलौदाबाजार ब्लाक के रिसदा से दसरमा मार्ग का है जहां सडक़ को निर्माण हुए लगभग आठ साल बीत गये पर संबंधित विभाग इस मार्ग का नवीनीकरण करने भूल गयी है।
ज्ञात हो कि आने वाले एक दो माह में मानसून आने वाला है लेकिन इस मार्ग का नवीनिकरण आज तक नहीं हुआ है।
 


अन्य पोस्ट