बलौदा बाजार

हाट बाजार क्लिनिक योजना के संचालन के लिए बाजार में मॉडल क्लिनिक बनाया
08-May-2022 3:52 PM
हाट बाजार क्लिनिक योजना के संचालन के लिए बाजार में मॉडल क्लिनिक बनाया

बलौदाबाजार, 8 मई ।  कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के सफल संचालन के लिए चयनित गावों के बाजार में मॉडल क्लिनिक बनाया जा रहा है। जिलें के पहले मॉडल क्लिनिक बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पौसरी में बनाया गया है। कलेक्टर ने मॉडल क्लिनिक का अवलोकन कर उनका जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका शुभारंभ जिले में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने उपस्थित मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना। कलेक्टर ने बताया कि इस भवन का उपयोग ना केवल हाट बाजार क्लीनिक के लिए बल्कि मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने मीटिंगों के लिए कर सकते है।

उक्त क्लीनिक को निर्माण एजेंसी आरईएस के  द्वारा बनाया गया है। इस दौरान सीएमएचओ डॉ महिश्वर डीपीएम अनुपमा तिवारी, आरईएस एसडीओ एस एस बघेल उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट