बलौदा बाजार

रवान में जन चौपाल शिविर, ग्रामीणों ने मांगी बिजली-पक्की सडक़
07-May-2022 4:09 PM
रवान में जन चौपाल शिविर, ग्रामीणों ने मांगी बिजली-पक्की सडक़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 7 मई।
कसडोल ब्लॉक का प्रथम जन चौपाल शिविर रवान में लगा, जिसमें ग्रामवासी समेत आस-पास के ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने नेटवर्क टॉवर, बिजली, पक्की सडक़ की प्रमुख मांग के साथ विभिन्न प्रकार की हो रही मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया।

जन चौपाल शिविर में पहुंचे  कसडोल एस.डी.एम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समस्याओं से अवगत होते हुए आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने  एसडीएम अनुपम तिवारी को बताया कि हमारे गांव क्षेत्र में आये दिन हैंडपंप की खराबी के चलते सुधार के लिये मिस्री नहींं पहुँचता है और क्रेडा विभाग की ओर से सौर ऊर्जा से संचालित घरों में लगे बल्ब नहीं जलता है। गांव की गलियों में लगे स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलता है जिससे हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए एस डी एम ने त्वरित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ युवा सरपंच रवान राजकुमार दीवान व सरपंच प्रतिनिधि मुरुमडीह सुरेश यादव द्वारा किया गया। शिविर में प्रमुख रूप से प्रदीप प्रधान, गोलू ठाकुर, दिनेश ठाकुर, संपत-कल्पना ठाकुर-सरपंच बार, अमध्वज यादव सरपंच ढेबी व सभी विभाग के कर्मचारियों के साथ रवान और मुरुमडीह पँचायत के भारी संख्या में ग्रामीण  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट