बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 मई। अक्षय तृतीया पर सर्व ब्राहम्ण समाज के द्वारा बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बलौदाबाजार नगर एवं आसपास के गांवों से बडी संख्या में विप्र समाज के महिला एवं पुरुषों ने भगवान परशुराम के जयकारे के साथ इस शोभायात्रा में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
शोभायात्रा में छोटे छोटे बधो को विष्णु जी के दशावतार के रूप में सजाया गया था। शोभायात्रा का मार्ग बजरंग मंदिर से नेहरू चौक, गांधी चौक होते हुए बालक शाला के मार्ग से होकर मुख्य मार्ग के रास्ते विप्र वाटिका में जाकर समापन हुआ।
इस अवसर पर सर्व प्रथम केशरवानी समाज के महिला एवं पुरूषों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जिसके बाद माहेश्वरी मेडिकल के संचालक प्रदीप माहेश्वरी एवं उनके परिवारजनो ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। गांधी चौक में गुप्ता परिवार की ओर से शीतल पेय पदार्थ पिलाकर शोभायात्रा का अभिनंदन किया गया। बालक शाला के सामने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसजनों ने शोभायात्रा में जूस एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था कर शोभायात्रा का स्वागत किया। .साथ ही वरिष्ठ विप्र समाज के नागरिकों से व्यक्तिगत रूप से मिल कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हे तथा समस्त महिला एवं पुरुषों को अक्षय तृतीया एवं परशुराम जन्मोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी। वहीं परशुराम की जयंती पर ब्राम्हण समाज से एकजुट होने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ सहयोगी परमेष्वर यदु, गोपी साहू, रोहित साहू, गंभीर सिंह ठाकुर, संजू सिंह, राजा तिवारी, मनोज प्रजापति, अविनाश मिश्रा, मासूकेश गुप्ता, मनोज दुबे, कार्तिकेश दुबे, निलेश बंजारे आदि उपस्थित थे।विधायक प्रमोद कुमार शर्मा के समर्थकों संजय शर्मा, प्रसन्न दीवान, किशन रजक, गजेन्द्र चंद्राकर, राकेश वाधवानी, कन्हैया सेन के द्वारा शोभायात्रा का स्वागत नया बस स्टैण्ड में पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के साथ किया। समर्थकों के द्वारा छाछ, शीतल पेय पदार्थ का वितरण शोभायात्रा में सम्मिलित विप्रजनों के बीच किया गया।
शोभायात्रा में प्रमुख रूप से सर्व ब्राहम्ण समाज के अरविंद शुक्ल, अशोक तिवारी, राजकमल मिश्रा,गणेश प्रसाद मिश्रा,शिव कुमार वाजपेयी,धीरज बाजपेयी, नीरज बाजपेयी ,अरविंद मिश्रा, अविनाश तिवारी,राजकुमार तिवारी, संतोश तिवारी,प्रभाकर मिश्रा,संजय पाण्डेय गार्गी शंकर बाजपेेयी आशुतोश मिश्रा,शिव भूशण शुक्ला,संकेत शुक्ला,अंकुश तिवारी,दिनेश बाजपेयी, आदि उपस्थित थे।