बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 4 मई। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षा हाल में मोबाइल से एक छात्र को 30 मिनट तक नकल कराने का आरोप परीक्षा दे रही एक छात्रा ने लगाया है। मामला परीक्षा केंद्र कसडोल में संचालित गुरु घासीदास स्कूल का है। जहां कमरा नंबर दो में जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन का परीक्षा दे रहे छात्रों में एक छात्र को मैनेजमेंट ड्यूटी कर रहे एक शिक्षक पर पर्यवेक्षक एचपी साहू को मोबाइल देकर लगभग 30 मिनट तक मोबाइल के माध्यम से नकल कराने का आरोप लगा है। जब इसका विरोध समीप बैठी छात्रा ने किया तो उसे पर्यवेक्षक ने अपना आंसर बनाने की सलाह दी।
छात्रा ने बताया कि मैं जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा दे रही थी।
मेरे राइट साइड से दो बैंच पीछे एक छात्र को परीक्षा खत्म होने के 30 मिनट पहले तक बाहर से आए एक ग्रीन शर्ट पहने टीचर ने परीक्षा हाल में ड्यूटी कर रहे टीचर को मोबाइल दिया और उस टीचर ने सारा आंसर मोबाइल से छात्र को 30 मिनट तक बताया। जब मैंने इसका विरोध किया तो मुझे इधर-उधर न देखने के अलावा अपना आंसर बनाने को कहा गया। बनाए गए थे 10 केंद्र दरअसल शनिवार को जवाहर नवोदय स्कूल की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के कसडोल विकासखंड में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें नकल रोकने जवाहर विद्यालय द्वारा बाकायदा सीएलवो की नियुक्ति की गई थी, लेकिन परीक्षा में ड्यूटी कर रहे पर्यवेक्षक ने सुबह से लाइट गुल होने का फायदा उठाकर खेल कर दिया।