बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 मई। जिले में अलग-अलग जगहों से चोरी के कई मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुकुरदी में पूर्व माध्यमिक शाला में अज्ञात चोरों ने एलईडी टीवी को पार कर दिया। प्रार्थी राजेंद्र कुमार वर्मा ने थाना सिटी कोतवाली में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह 25 अप्रैल को विद्यालय का अंतिम पेपर समाप्त होने के पश्चात 12 बजे स्कूल में ताला लगा कर घर चला गया था, 30 अप्रैल को स्कूल पहुंचने पर गेट पर ताला टूटा हुआ मिला तथा कक्षा सातवीं में रखी एलईडी टीवी अज्ञात चोरों ने पार कर दिया।
सराफा दुकान में दोबारा चोरी करने पहुंची महिला फरार
गांधी चौक बलौदा बाजार स्थित सोने चांदी की दुकान में करीब 5 माह पूर्व सोने का झुमका चोरी कर फरार होने वाली महिला फिर से चोरी करने पहुंची थी। दुकान संचालक प्रवीण कुमार शुक्ला की सजगता से वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाई। आरोपी महिला मौका देखकर अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर रफूचक्कर हो गई।
मामले में प्रार्थी द्वारा थाना सिटी कोतवाली में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि 2 नवंबर 2021 को शाम लगभग 3 बजे एक अज्ञात महिला उनके दुकान में आई। इस दौरान प्रार्थी अन्य ग्राहकों को सोने का झुमका दिखा रहा था, तभी अज्ञात महिला भीड़ का फायदा उठाकर लगभग 12 ग्राम की सोने का झुमका 61,500 रु. चोरी कर ले गई थी। इसके बाद 26 अप्रैल को उक्त अज्ञात महिला पुन: ज्वेलर्स दुकान पहुंची, ज्वेलर्स द्वारा पहचान लिए जाने और उसे पूछताछ करने पर महिला दुकान से उठकर समीप खड़े अज्ञात मोटरसाइकिल चालक के साथ बैठकर फरार हो गई।
सूने घर से नकद-जेवर चोरी
थाना पलारी अंतर्गत सूने घर में रखे नगद व जेवर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। प्रार्थी संतराम साहू ने थाना में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि 28 अप्रैल के रात्रि करीब 11 बजे वह खाना खाकर परिवार सहित सो गया था, 29 अप्रैल की सुबह उठने पर कमरे के दरवाजे का कुंडा उखड़ा मिला और वहां रखे पेटी गायब थी, जो बाद में घर के बाड़ी में पड़ी हुई, मिली पेटी में रखें 1 जोड़ी चांदी का नक्शा 1 जोड़ी पर पट्टी कीमत 9000 तथा नगद 3000 अज्ञात चोर ने पार कर दिया।
बाराती युवक की दुपहिया पार
संतोष कुमार साहू ने सिमगा थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वह 27 अप्रैल को मोटरसाइकिल सीजी 04 केटी 0574 से ग्राम मर्राकोना के स्कूल के पास बाइक में लाक लगाकर बारात स्वागत के बाद खाना खाने के लिए बराती घर चला गया था, 11 बजे वापस लौटने पर मोटरसाइकिल अज्ञात चोर ले उड़ा था।
छत पर चढक़र मोबाइल पार
डोटोपार में अज्ञात चोर द्वारा रात्रि के दौरान छत पर चढक़र मोबाइल को पार कर लिया गया। इस संबंध में प्रार्थी क्षमा लाल जांगड़े ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है कि 27 अप्रैल की रात्रि में अपने परिवार सहित घर के छत पर सोया हुआ था उसके दोनों लडक़े अपने मोबाइल को बगल में रख कर सो गए थे, रात करीब 12.30 बजे अज्ञात व्यक्ति घर के छत में आकर लडक़ों के दोनों मोबाइल कीमती 8000 चोरी कर लिया गया।