बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 मई। जिले के विख्यात चंदा देवी तिवारी हास्पिटल में पं. बंशराज तिवारी के 96वें जन्म जयंती के अवसर पर नि:शुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन 6 मई को किया जा रहा है, जिसके संबंध मे हास्पिटल के संचालक एवं स्व. बंशराज के पुत्र वरिष्ठ सर्जन तथा पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.प्रमोद तिवारी ने बताया की बाबू के निधन(9 फरवरी 2006) के बाद से प्रत्येक वर्ष उनकी स्मृति मे चंदा देवी तिवारी हास्पिटल और तिवारी परिवार द्वारा पिछले 16 वर्षों से लगातार नि:शुल्क रोग निदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।
इन शिविरों में अभी तक हजारों की तादाद में विभिन्न बीमारियों के मरीज जो आर्थिक रूप से कमजोर रहे हैं का उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा एवं दवा वितरण हमारी संस्था के माध्यम से किया जा चुका है। इस शिविर मे भी डॉ. नितिन तिवारी लेप्रोस्कोपिक सर्जन एवं पेट रोग विशेषज्ञ, डॉ. गीतिकाशंकर तिवारी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ.सुकृति तिवारी सर्जन दंत रोग विशेषज्ञ, डॉ. विकास मिश्रा सर्जन नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. राहुल देव शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. अंकित लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. नरेंद्र सर्जन अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. रितिक निस्चेतना विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगें जो भी मरीज उपचार के लिए आएंगे आवश्यकतानुसार उनका सोनोग्राफी, इसीजी, खून जांच एवं दवा वितरण किया जाएगा।