बलौदा बाजार

जीपीएफ, अनपोस्ट डेबिट, क्रेडिट एवं डीसी बिल का निराकरण
30-Apr-2022 4:50 PM
जीपीएफ, अनपोस्ट डेबिट, क्रेडिट एवं डीसी बिल का निराकरण

बलौदाबाजार, 30 अप्रैल। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर शासकीय सेवकों के जीपीएफ, अनपोस्ट डेबिट, क्रेडिट के निराकरण हेतु  28 और 29 अप्रैल को दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला पंचायत के सभाकक्ष एवं जिला कोषालय में आयोजित किया गया था।

शिविर में कार्यालय महालेखाकार छत्तीसगढ़ के सहायक लेखाधिकारी अविनाश सिन्हा एवं वरिष्ठ लेखापाल गौरव गजभिये के द्वारा जीपीएफ अनपोस्ट डेबिट, क्रेडिट एवं डीसी बिल का निराकरण किया गया।
कोषालय अधिकारी ने बताया कि जिले के अंतर्गत 78 डीडीओ के अनपोस्ट डेबिट व डीसी बिल का शत प्रतिशत एवं अनपोस्ट क्रेडिट का 98 फीसदी प्रकरणों का शिविर में निराकरण हुआ है।
 


अन्य पोस्ट