बलौदा बाजार

बीपीएम पर छेड़छाड़ का आरोप
29-Apr-2022 3:55 PM
बीपीएम पर छेड़छाड़ का आरोप

कार्रवाई की मांग, आंदोलन की चेतावनी

मामला संवेदनशील है, जांच होगी -सीएमएचओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 अपै्रल।
स्वास्थ्य विभाग के अपने ही कार्यालय में महिला से छेडख़ानी का मामला सामने आया है। वहीं घटना संज्ञान में आने के बाद उच्च अधिकारियों द्वारा मामले को दबाने की कोशिश करने की बात कही जा रही है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में काफी आक्रोश है। इस घटना के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

मामला स्वास्थ्य विभाग बिलाईगढ़ का है। जहां पदस्थ एक महिला से वहां पदस्थ बीपीएम थानेश्वर पटेल ने छेडख़ानी करते हुए कुछ अश्लील बाते की है। इस घटना को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने आवेदन देकर छेडख़ानी करने वाले अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

मामले के संबंध में स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष रविन्द्र तिवारी ने कहा है कि मामला छेडख़ानी से जुड़ा है, उन्होंने कहा कि वहां पदस्थ बीपीएम की शिकायत जब खण्ड चिकित्सा अधिकारी से की गई तो उन्होंने अपने स्तर पर मामला हल करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ लिया है, जो कहीं न कहीं बीपीएम को बचाने का प्रयास है।

पहले भी ये बीपीएम जहां पदस्थ था वहां उसके खिलाफ शिकायतें हुई है, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से इसका हौसला बढ़ रहा है। जिसको लेकर हमने सीएमएचओ को आवेदन दिया है। साथ ही विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज कराने और कड़ी कार्रवाई की मांग की है, यदि कार्रवाई नहीं होगी तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
मामले पर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी महेश्वर ने कहा कि मामला संवेदनशील है। जांच की जा रही है
 


अन्य पोस्ट