बलौदा बाजार

मौत हृदयगति रुकने से, हादसे से नहीं-जीएम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 अप्रैल। बुधवार को बलौदाबाजार में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में एक मजदूर की काम के दौरान हादसे में मौत हो गई।
अल्ट्राटेक फैक्ट्री में बलौदाबाजार ग्राम रावण झीपन निवासी मजदूर सीताराम साहू की हादसे में मौत हो गई। इस मामले को लेकर पूर्व नगर पालिका एवं जनपद अध्यक्ष नंदकुमार साहू ने बताया कि मजदूर सीताराम साहू गरीब परिवार से था तथा फैक्ट्री में काम करता था, सुबह फैक्ट्री में काम करते हुए हादसे में उसकी मौत हो गई, प्रबंधन इस मामले को दबाने का लगातार प्रयास कर रही है तथा किसी भी तरह का बयान देने सामने नहीं आ रही है। अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट प्रबंधन के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं कर रही है, जबकि हादसे में मजदूर की मौत हो चुकी है। प्रबंधन द्वारा मजदूर की मौत मामले में परिजनों को किसी भी तरह का मुआवजा देने का एलान भी नहीं किया गया है
वहीं मामले में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के जीएम विनोद वकाडीया का कहना है कि प्लांट में कार्यरत मजदूर ठेकेदार के माध्यम से प्लांट में कार्यरत था, उसकी मौत ह्रदयगति रुकने से हुई है, किसी भी तरह के हादसे से उसकी मौत नहीं हुई है, मामले को दूसरा रूप देने की कोशिश की जा रही है।