बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 27 अप्रैल। तालाब में करंट लगाकर मछली चोरी करने वाले 2 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया समारिन बाई जाटवर पति मोहित राम जाटवर निवासी झुमका द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पंचायत झुमका के पंभरिया तालाब को मछली पालन के लिए रजिस्टी की है, उक्त तालाब में रोहू, कतला, तेलपिया मछली पालन कि है, 26 अप्रैल को रात्रि लगभग 1. 30 बजे बिजली करंट लगाकर गांव के दिलचंद साहू व प्रभात साहू ने मछली मारकर चोरी किये है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना क्रम में घटना स्थल का निरीक्षण किया गया।
पंभरिया तालाब में बिजली करंट लगाकर मछली चोरी करते आरोपी दिलचंद साहू एवं प्रभात साहू को गांव के ही लोगों द्वारा 4 किलो मछली के साथ रंगे हाथ पकड़े है, तथा घटना में प्रयुक्त बिजली तार, बांस का डण्डा को विधिवत जब्त किया गया, आरोपियो को पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करना तथा पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी भटगांव पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।