बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 27 अप्रैल। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर जिले में विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए। कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मलेरिया से बचाव और इलाज के संबंध में जागरूक किया गया। कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है। लापरवाही करने पर जान भी जा सकती है। ऐसे में बुखार आने पर त्वरित रूप से जांच और उपचार लेना चाहिए।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 25 अप्रैल को पूरे जिले में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम इकाई द्वारा विश्व मलेरिया दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिले के सभी विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य एवं वैलनेस केंद्रों द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता, नारा संदेश के माध्यम से लोगों में रोग के प्रति बचाव के लिए जागरूकता प्रसारित की गई। इस वर्ष विश्व मलेरिया दिवस का थीम नवाचार के माध्यम से वैश्विक मलेरिया रोग के बोझ को कम करना एवं जीवन बचाव निर्धारित किया गया है।
इस अवसर पर हुए विविध कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राकेश कुमार प्रेमी ने बताया कि जिले के सभी विकास खंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,वैलनेस केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर के चिकित्सा स्टाफ द्वारा ना केवल जागरूकता कार्यक्रम किए गए अपितु गांव में गड्ढों का समतलीकरण ,कूलरों की सफाई, पलारी के उप स्वास्थ्य केंद्र ससहा एवं खरतोरा तथा कसडोल के बहेराभाठा में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों द्वारा मच्छरदानी का मेडिकेशन भी किया गया।