बलौदा बाजार

कसडोल, 26 अप्रैल। शिवसेना ने कसडोल ब्लॉक में रामनवमी शोभायात्रा निकाली, जिसमें जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने ग्राम पंचायत कोट(क)महामाया मंदिर में पूजा अर्चना कर के राम जी आरती करने के बाद रामनवमी भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
जिला सचिव मुकेश साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत कोट(क) के महामाया मंदिर से भव्य रामनवमी शोभायात्रा निकाली गई।
कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार साहू ने कहा कि श्रीराम चंद्र जन्मोत्सव राम नवमी भव्य शोभायात्रा झांकियों के साथ ग्राम पंचायत कोट (क) के महामाया मंदिर से पूजा अर्चना कर कसडोल नगर के ओर प्रस्थान किए। भक्तजनों को केला व पानी वितरण किया गया। नगरवासियों द्वारा वहा से होकर राउत पारा होते हुए बंजरंग चौक पहुंचे राउत पारा में भक्तजनों को पेयजल वितरण कर नगर वासियों द्वारा स्वागत किया।
तत्पश्चत कपड़ा मार्केट होते हुए डॉक्टर कन्हैया लाल चौक से होकर पंचमुखी हनुमान मंदिर कर्मामता चौक पहुंचे द्वारा जहां ग्राम व नगर वासियों कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और हनुमान मंदिर में कार्यक्रम समापन किया गया। समस्त लोगों आभार प्रकट कर शिव सैनिकों द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों की कुशल मंगल की कामनाएं किए, जिसमें मुख्य से जिलाध्यक्ष संतोष यदु, जिला महासचिव मनहरण साहू, जिला सचिव मुकेश साहू जिला उपाध्यक्ष गंगोत्री साहू जिला कार्यकारिणी सदस्य खिलेन्द्र सेन भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष सीमा देवाँगन बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष रमेश्वर जांगड़े बलौदाबाजार ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे पलारी ब्लॉक अध्यक्ष संतोष नारंगे कसडोल ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार साहू कसडोल ब्लॉक उपाध्यक्ष अमृत लाल साहू, प्रतीक राव, सूर्यप्रकाश साहू,राज मानिकपुरी, राहुल यादव, दादू ,रोशन, मोनू , विक्रम,शैलेंद्र टिकेश्वर दास, मुकेश राव, लक्ष्मीकांत पाठक, कौशल दास , कमल नारायण साहू, रामकीर्तन साहू, जय साहू , जागेश्वरी मानिकपुरी, जागेश्वरी साहू, प्रमिला साहू, हीरा बाई साहू , पिंटी साहू, रेवती साहू एवम समस्त शिवसैनिक सम्मिलित हुए।