बलौदा बाजार

विस्थापन की मांग को लेकर वन अफसर से मिले ग्रामीण
26-Apr-2022 4:49 PM
विस्थापन की मांग को लेकर वन अफसर से मिले ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 26 अप्रैल।
वन-मंडल बलौदाबाजार के अंतर्गत बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र के ग्राम पंचायत बार के आश्रित ग्राम रामपुर के विस्थापित पश्चात बचे हुए ग्रामीणों ने विस्थापन करने की गुहार वन-विभाग के आला अधिकारियों को आवेदन प्रस्तुत किया है।
इसी संदर्भ में आज सहायक वन परिक्षेत्र-अधिकारी गोपाल वर्मा से उनके निवास पर रामपुर के ग्रामीणों ने मुलाकात कर अपनी दिन-चर्या जीवन मे हो रहे क्रिया-कलापों अपनी दु:ख दर्द को बताया की बारनवापारा अभ्यारण्य से वर्ष 2010-11में रामपुर का विस्थापन महासमुंद जिला के सांकरा के पास श्रीरामपुर के नाम से गांव को बसाया गया है। विस्थापन के दौरान हमारी मांग अनुरूप शासन ने हमे जमीन, घर, पैसा नहीं दिया था, जिसके कारण हम कुल 9 परिवार यहाँ अभी भी निवासरत हैं। लेकिन स्थिति-परिस्थिति को देखते हुए हम सब बहुत ही पीडि़त हैं जिसके चलते हम सब अपनी स्वेच्छा से शासन के निर्धारित माप-दंड अनुसार दीये जाने वाले रकम, घर, जमीन, पर संतुष्ट होकर यहां से विस्थापन होने को तैयार है।
इसके लिए हमने बारनवापारा वन अधीक्षक-आनंद कुदरिया.परिक्षेत्र अधिकारी बार नवापारा कृसानु चंद्राकर को लिखित आवेदन देकर जल्द विस्थापन करने की गुहार लगाई है।


अन्य पोस्ट