बलौदा बाजार

शराब दुकान खोलने का विरोध, महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन
26-Apr-2022 4:46 PM
शराब दुकान खोलने का विरोध, महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 26 अप्रैल।
नगर कसडोल स्थित अंग्रेजी शराब दुकान स्थानांतरित कर ग्राम चांटीपाली दर्रा सडक़ मार्ग पर स्थानांतरित करने का विरोध किया गया है। जिसमें करीब 200 महिलाओं सहित ग्रामीणों में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कसडोल अनुपम तिवारी, पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष राजपूत सीएमओ नगर पंचायत कसडोल को लिखित शिकायत प्रस्तुत किया है।

शिकायत में कहा गया है कि यदि विरोध के बाद भी प्रस्तावित जगह पर खोला गया तो ग्राम दर्रा एवं चांटी पाली के लोगों द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दे दी गई है ।
नगर कसडोल का अंग्रेजी शासकीय शराब दुकान जी अब तक मुख्य सडक़ राजमार्ग के ग्राम कोट मार्ग पीआर चल रहा है ।बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट के नए गाइड लाइन के अनुसार राष्ट्रीय अथवा राजमार्ग के 500 मीटर की दूरी पर शराब दुकान खोलने का निर्देश किया गया है। वर्तमान शराब दुकान हालांकि मुख्यमार्ग से 500 मीटर से दूरी पर है, किंतु हडहा चौक में पिछले दुर्घटना के रिकार्ड तथा गृह निर्माण मंडल द्वारा स्थापित शासकीय अधिकारी कर्मचारी आवास भवन के समीप होने से स्थानांतरण जरूरी समझा जा रहा है। जिसके पालन के लिए वर्तमान कोट रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा गया है।  

सोमवार को फिरतीन, निर्मला सुरसरी, बृजबाई, ईश्वरी, रनवती, उषाबाई, रूखमणी आदि करीब 200 महिलाओं ने अधिकारियों को लिखित ज्ञापन देकर विरोध जताया है। महिलाओं का कहना है कि जिस जगह पर शराब दुकान प्रस्तावित है, वह दोनों गांव के निस्तारी मुख्य मार्ग है, आवासीय स्थल है। इसके अलावा प्राथमिक पूर्व माध्यमिक स्कूल से जुड़ा हुआ मुख्य मार्ग है, जो किसी भी हालत में शराब दुकान के लिए उपयुक्त नहीं कहा जा सकता। स्थानांतरित स्थल का ग्राम पंचायत दर्रा के जन प्रतिनिधियों तथा पूरे ग्रामीणों का विरोध देखा जा रहा है। आबकारी उप निरीक्षक सुकांत पांडे का कहना है कि अंग्रेजी शराब दुकान स्थानांतरण हेतु स्थल चयन हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। जिस स्थल का। चयन हुआ है उसका विरोध हुआ है ।इसकी उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

सरपंच ग्राम पंचायत दर्रा राजकुमार का कहना है कि चांटी पाली स्थित जिस स्थल का चयन किया गया है वह हर हाल में उपयुक्त नहीं है। जिसका विरोध किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट