बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 अप्रैल। विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत करेली में गोधन न्याय योजना अन्तर्गत गोठान परिसर में गोबर खरीदी का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा द्वारा किया गया। गोबर खरीदी के दौरान गौठान समिति के सदस्यों में हर्ष एवं उत्साह का माहौल देखा गया। उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने गौठान समिति के सदस्यों को गोधन न्याय योजना के संबंध में आवश्यक तथा महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान किए। गौ माता के गोबर के महत्व से ग्रामवासियों को अवगत कराएं। उक्त संबंध में श्री वर्मा ने आगे कहा कि यदि पूर्ण निष्ठा और समर्पण से आप लोग गौठान योजना को समझकर कार्य करें तो निश्चित रूप से संपूर्ण गांव पूर्ण रूप से स्वालंबन की ओर अग्रसर होगी और ग्रामीण जन आत्मनिर्भर बनेंगे।
उक्त अवसर पर नरेन्द्र वर्मा अध्यक्ष गोठान समिति हेमंत वर्मा उप सरपंच धर्मेंद्र वर्मा छत्रपाल बघेल मंजु बघेल सचिव महिला स्व सहायता समूह की बहने एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।