बलौदा बाजार

सडक़ पर लाश रखकर किया चक्काजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 अप्रैल। कोसमंदा-सोनारदेवरी रोड पर शुक्रवार सुबह हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार एक युवक घायल है। हादसे के बाद स्वजन व ग्रामवासी मृतका की लाश को रोड में रखकर सडक़जाम कर रहे थे।
पुलिस स्वजन को समझा रही है, इस दौरान कोई बड़े अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे। घटना शुक्रवार सुबह आठ बजे की है। कोहरोद निवासी मृतका बुधवंतीन घृतलहरे व पलारी निवासी युवक बाइक से कौहरोद जा रहे थे। कोसमंदा-सोनारदेवरी रोड किनारे मुरुम रखा हुआ है। मुरुम के कारण बाइक और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे महिला के सिर से हाईवा का चक्का गुजर गया और मौके पर ही महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवा चालक फरार हो गया। लोगों का कहना है कि रोड पर मुरुम का इस्तेमाल किया गया है, वहीं मौत का कारण बनता जा रहा है। सडक़ हादसे में महिला की मौत हफ्ते भर में ये दूसरा हादसा है।
मामले में पलारी थाना प्रभारी प्रमोद सिंह ने बताया कि अपराध दर्ज किया गया है। गाड़ी के कागजों को चेक किया जा रहा है। इस बीच कोई प्रमुख कागज उपलब्ध नहीं होने पर आगे और कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इस रास्ते से आने वाली सभी बड़ी गाडिय़ों के संबंधित कागजात चेक किया जा रहा है।