बलौदा बाजार
वर्मी खाद उत्पादक समूह को प्रशिक्षण
22-Apr-2022 4:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 22 अप्रैल। परियोजना निर्देशक सह उपसंचालक बलौदाबाजार के निर्देशानुसार विकासखण्ड बिलाईगढ़ के नव निर्मित गौठान ग्राम-मडकडी में गोठान परिसर पर वर्मी खाद उत्पादक समूह श्रद्धा महिला स्व सहायता समूह को वर्मी टाका भराई, केचुआ संरक्षण, वर्मी खाद हार्वेस्टिंग एवं पैकिंग तथा वेस्टडेकम्पोजर, जीवामृत, बीजामृत आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
कृषि अधिकारी द्वारा कई जानकारी दी गई। कृषि विस्तार अधिकारी डी. आर. केशरवानी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विजय आनद कुर्रे, प्रकाश कुमार थवाईत ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर, गोठान अध्यक्ष अशोक श्रीवास समूह अध्यक्ष-शांति श्रीवास ,सचिव लक्ष्मीन गीता,दसमती एवं समूह के सदस्य उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे