बलौदा बाजार

कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला
22-Apr-2022 4:35 PM
कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 22 अप्रैल।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में विभिन्न आयोजन हो रहे हैं। इसी तारतम्य में बलौदाबाजार जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में स्वास्थ्य मेला 21 अप्रैल को आयोजित किया गया।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी बलौदा बाजार द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रचार-प्रसार से पूरे ब्लाक के दूर दराज के ग्रामीण भी स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे थे। स्वास्थ्य मेला में डिजिटल स्वास्थ्य आईडी, आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं दवा वितरण, नेत्र जांच और परामर्श, रक्तदान कैंप, योग ध्यान जैसी स्वास्थ्य गतिविधियां सेवाएं उपलब्ध कराई गई।


अन्य पोस्ट