बलौदा बाजार

महुआ बीनते अधेड़ पर भालुओं ने किया हमला, घायल
22-Apr-2022 4:33 PM
महुआ बीनते अधेड़ पर भालुओं ने किया हमला, घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 22 अप्रैल।
बोरसी से लगे जंगल में महुआ बीनते अधेड़ पर कल भालू ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया है । घायल व्यक्ति को कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया ।जिसे आर्थिक सहायता के रूप में 2000 रुपए की आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की गई । इस साल भीषण गर्मी और तेज धूप की वजह से महुआ फूल की बाढ़ आ गई है ।

ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों बाद भारी मात्रा में महुआ टपक रहा है, जो लोगों के अतिरिक्त आय का साधन बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए और खासकर जंगल के ग्रामीणों के लिए महुआ फूल जान जोखिम का खतरा बना हुआ है। लगातार जंगली हिंसक जानवरों के हमले की शिकायतें मिल रही है।

घटना 21 अप्रैल की है। सोनाखान वन परिक्षेत्र के बोरसी का किसान नीरेंद्र सिंह पैकरा गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर कूटन नाला बीच जंगल में महुआ बीनने सुबह 6 बजे पहुंचा था। तभी भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया।
ग्रामीणों की सहायता से उसे गांव लाया गया। इसकी सूचना परिक्षेत्र कार्यालय सोनाखान कसडोल को दी गई। जिस पर रेंजर गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर डिप्टी रेंजर संतोष साहू वन रक्षक युधिष्ठिर कुमार डड़सेना आदि स्टाफ ग्राम बोरसी पहुंचे तथा घायल को कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। उसे आर्थिक सहायता के रूप में 2000 रुपए की आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान की गई।

 इस संबंध में रेंजर गोविंद सिंह ने बताया कि घायल की हालत ठीक है। यदि उपचार की आगे भी जरूरत होगी तो विभाग की तरफ से आर्थिक मदद की जाएगी।


अन्य पोस्ट