बलौदा बाजार

सीएम के आगमन को देखते हुए कलेक्टर ने ली तैयारियों का जायजा
22-Apr-2022 2:35 PM
सीएम के आगमन को देखते हुए कलेक्टर ने ली तैयारियों का जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 अप्रैल।
कलेक्टर डोमन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यो की विस्तृत समीक्षा की है। उन्होंने मुख्यमंत्री आगमन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बिंदु वार विभिन्न विषयों पर समीक्षा की। इसके साथ ही इस दौरान देश मे पुन: कोविड के बढ़ते हुए मामले एवं स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस की विस्तृत चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि खतरा अभी टला नहीं है। जिले में कोविड वैक्सिनेशन की गति बहुत ही धीमी है।

बचे हुए लोग टीका लगाने में कोताही बरत रहे है। सभी जिला वासियों से पुन: आग्रह है कि जिनका भी कोविड का टीका लगाने का समय आ गया हो चाहे वह द्वितीय डोज हो या बूस्टर डोज वह शीघ्र ही अपने नजदीकी टीकाकरण सेन्टर में जाकर टीका अवश्य करा लेवें। जिन्हें कोविड का टीका का दोनों डोज लग रहा है, उन्हें कोविड बहुत कम प्रभावित करता है।

इसके साथ ही उन्होंने बैठक में जिले के कोविड के समय जिलें के दान दाताओं के द्वारा प्राप्त हुए सामग्रियों का विधिवत पंजीयन एवं उनका उपयोग के बारे जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड, बढ़ते गर्मी में बचाव सम्बंधित जानकारी, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाइयों की उपलब्धता, निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिती, हमर लैब, मर्चुरी सेंटर की व्यवस्था समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागीय गतिविधियों की विस्तृत चर्चा की गयी।

सीएमएचओ ने डॉ एम पी महिश्वर ने कहा मुख्यमंत्री हॉट बाजार क्लीनिक योजना के क्रियान्वयन में जरा भी कोताही ना बरते। इसमें लाभांवित मरीजों की संख्या बढऩी चाहिए। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने क्षेत्र में होने वाली परेशानियों के बारे में भी कलेक्टर को अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने शीघ्र निरकाकरण के आश्वासन दिए।इस मौके पर सभी विकासखण्ड मुख्यालयों से बीएमओ, बीपीएम सहित अन्य अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहें।
 


अन्य पोस्ट