बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 अप्रैल। जिले में स्थित श्री सीमेंट संयंत्र के मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। मजदूरों के अनुसार निर्धारित दर से कम वेतन देने और लाभांश नहीं देने से मजदूर संघ नाराज हैं। अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ मजदूर संघ ने गुरुवार को श्री सीमेंट कंपनी के गेट के सामने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
मजदूर निर्धारित वेतन और 20 प्रतिशत बोनस देने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पहले भी श्री सीमेंट कंपनी के खिलाफ मजदूर संघ ने धरना दिया था, जिसको लेकर कलेक्टर डोमन सिंह ने मजदूरों और कंपनी के अधिकारियों के बीच बैठक लेकर समस्या का जल्द निराकरण करने का निर्देश सीमेंट संयंत्र के अधिकारियों को दिया था। लेकिन मजदूरों की समस्या अब भी जस की तस है। इससे नाराज मजदूरों ने गुरुवार से से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
मजदूर संघ अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने बताया कि मजदूरों और सीमेंट संयंत्र के अधिकारियों के बीच कई बार बैठक हुई है, लेकिन अधिकारी अपने पर ही अड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी केवल दो मांग है- पहली वेज बोर्ड के नियमों को लागू कर वेतन दें और दूसरी 20 प्रतिशत बोनस दे। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हमारा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
आश्वासन के बाद ट्रक मालिकों की हड़ताल समाप्त
सीसीटीए टीम और अंबुजा सीमेंट के उधााधिकारियों के बीच वर्चुअल बैठक गुरुवार को हुई, जिसमें अंबुजा सीमेंट के अधिकारियों द्वारा ट्रक संचालकों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद ट्रक मालिकों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। अधिकारियों द्वारा दो मई तक बेस रेट यानी 98.5 फीसद के हिसाब से 40 फीसद मूल्य वृद्घि लागू करने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में भी किसी प्रकार की मांगों को लेकर निर्णय के लिए अधिकारी हमेशा मौजूद रहेंगे।
किंतु आंदोलन के आक्रामक रवैये को न अपनाएं।बलौदाबाजार ट्रक मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव सिंह ने इस निर्णय पर सीसीटीए की ओर से आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने इस मांग के समर्थन में आंदोलन में सहयोग करने वाले सहयोगियों का भी आभार जताया। सभी अंबुजा सीमेंट के साथी परिवहनकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से परिवहन शुरू करने का अनुरोध किया।