बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 21 अप्रैल। जिले के परिवार परामर्श केंद्र बलौदाबाजार में पारिवारिक कलह से टूटते रिश्ते को बचाने का हर संभव एवं सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इसके अत्यंत सुखद परिणाम भी निरंतर प्राप्त हो रहे हैं। किसी एक परिवार के बिखराव से कई जिंदगियां प्रभावित होती हैं। पुलिस चौकी लवन क्षेत्र अंतर्गत निवासरत धृतलहरे दंपत्ति के मध्य समझौता कराया गया।
दोनों पति-पत्नी के मध्य विवाद का प्रकरण परिवार परामर्श केंद्र के पास पहुंचा था, जिसमें दोनों पति-पत्नी पिछले 2 महीनों से आपसी मतभेदों एवं मनमुटाव के चलते अलग-अलग रह रहे थे। प्रकरण में निरीक्षक लक्ष्मी चौहान द्वारा लगातार काउंसिलिंग के माध्यम से दोनों के मध्य आपसी खटास को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा था। इन प्रयासों का आज सुखद परिणाम निकला तथा दोनों पति-पत्नी अपने पुराने शिकायतों एवं नाराजगी को दूर करते हुये एक दूसरे का साथ निभाते हुए एक साथ रहने के लिए तैयार हुए।