बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 21 अप्रैल। लूट के फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में आरोपित विलास राज, टाईगर टंडन निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार एवं करन बंजारे मशन परसाभदेर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया।
5 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे सुभम भ_ निवासी मालगुजारी छुईहा वर्तमान निवासी शांति नगर रायपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपनी मोटरसाइकिल से नानी के घर पनगांव जा रहा था तभी सिटी कोतवाली के सामने मेन रोड पर काफी भीड़ थी। उसी दौरान उसके मोटर सायकल को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसमें से कानू नाम का युवक एवं उसके दोस्त टाईगर टंडन पुरानी बस्ती बलौदाबाजार, करन बंजारे मिशन परसाभदेर के द्वारा रास्ता रोककर मारपीट की। साथ ही 3000 रुपये को लूट लिए। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। तीनों आरोपित गिरफ्तारी के भय से लगातार फरार थे।