बलौदा बाजार

सरसींवा पेण्ड्रावन-बालपुर मार्ग जर्जर
21-Apr-2022 4:25 PM
सरसींवा पेण्ड्रावन-बालपुर मार्ग जर्जर

सरसींवा, 20 अप्रैल। सरसींवा पेण्ड्रावन-बालपुर मार्ग की हालत जर्जर है, जिससे राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  उक्त मार्ग में इतने बड़े बड़े गड्ढे हो गये है कि हर रोज इन जर्जर मार्ग के कारण छोटी बड़ी घटनाये होते रहती है। बताया जाता है कि कुछ समय पहले रिपेयरिंग कार्य के लिए गाडिय़ा आयी हुई थी जो रिपेरिग के लिए गड्ढे वाले उबाड़ खाबड़ सडक़ को प्रेशर के द्वारा सडक़ के साफ सफाई धूल के उड़ते तक काम किये और एका- एक काम बंद कर चले गए।


अन्य पोस्ट