बलौदा बाजार

सामु. स्वा. केंद्र लवन में स्वास्थ्य मेला, सैकड़ों लाभान्वित
21-Apr-2022 3:24 PM
सामु. स्वा. केंद्र लवन में स्वास्थ्य मेला, सैकड़ों लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 21 अप्रैल।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी जिला बलौदाबाजार के आदेशानुसार आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव केरूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला अस्पताल परिसर में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन योगेश वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदाबाजार ने की। मेला में 963 मरीज लाभन्वित हुए, जिसमें हेल्थ आईडी कार्ड 55, आयुष्मान कार्ड 58, टेली कंसल्टेशन 219, गर्भवती 8 एवं परिवार नियोजन हेतु 35 व्यक्तियों को लाभ मिला।

साथ ही शिशु रोग 20 मलेरिया 7, टीबी के 122 शंकास्पद मरीज मिले जिसमें 12 पॉजीटीव कुष्ट रोग के 55 मरीज जिसमें 1 पॉजिटिव, गैर संचारी रोग के 63, मानसिक रोगी 6 ब्लड जांच 591, कांन्ट्रोसेप्टीव डिस्ट्रीब्यूट 520 आयुष्मान चिकित्सा अन्तर्गत 93 तथा होम्योपैथी 70 नेत्र परीक्षण 212 मरीज का किया गया जिसमें मोतियाबिंद रोगी, पे्रशबायोपिक चश्मा 52 दृष्टि दोष 27 एवं 124 अन्य नेत्र मरीज का इलाज किया गया।
 


अन्य पोस्ट