बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 अप्रैल। जिले के पलारी क्षेत्र में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी कर फरार आरोपित को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित श्री सीमेंट कंपनी खपराडीह में अपने आप को उच्च अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करता था। प्रार्थी मोहन लाल भारद्वाज निवासी ग्राम गोडा थाना पलारी ने सात अप्रैल को सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में लिखित आवेदन दिया था कि उसके पुत्र के लिए नौकरी तलाश के दौरान गांव के ही संतोष वर्मा के माध्यम से चेतन लाल श्रीवास से संपर्क हुआ।
चेतन लाल ने खुद को श्री सीमेंट कंपनी खपराडीह में उच्च पद पर आसीन होना बताकर कंपनी के फेज 3 के कार्य में लडक़े को सेफ्टी सुपरवाइजर की नौकरी लगवा देने के नाम पर प्रलोभन दिया। उसके झांसे में आकर दो मार्च को बलौदाबाजार में 50000 रुपये, उसके बाद 26 मार्च को फिर 100000 रुपये दे दिया। उसके बाद भी लडक़े की नौकरी नहीं लगी। आरोपित चेतन श्रीवास कुछ दिनों तक टाल मटोल करने के बाद में फरार हो गया।
इसी तरह चेतन श्रीवास ने नौकरी लगाने का झांसा देकर शंभू डहरिया से 150000 रुपये, टोपेशलाल देवदास से 50000 रुपये, सेहराज बंजारे से 80000 व टुकेश्वर पैकरा से 60000 रुपये ले लिया था पर किसी को भी नौकरी नहीं दिलाई।
चेतन श्रीवास प्रार्थी व अन्य को नौकरी लगाने का झांसा देकर कुल 490000 रुपये की ठगी कर बलौदाबाजार से फरार हो गया था। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपित चेतन श्रीवास को कोतमा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में जब्त वाहन तथा आरोपित की जमीन की कुर्की करने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपित को न्यायिक रिमांड पेश कर जेल भेजा गया है। उपरोक्त कार्रवाई में सिटी कोतवाली प्रभारी विजय चौधरी, प्रआर मो. अरशद खान, आरक्षक यशवंत यादव, रमेश चंद्रा, ऋषिकेश भोई शामिल रहे ।