बलौदा बाजार

2 साल बाद लगा चैतराई मेला, उमड़ी भीड़
17-Apr-2022 4:33 PM
2 साल बाद लगा चैतराई मेला, उमड़ी भीड़

कोरोना के चलते नहीं लगा था, चैत्र पूर्णिमा पर मात्र एक दिन का मेला लगता है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 17 अप्रैल। 
चैतराई मेला ग्राम देव सागर में शनिवार को एक दिवसीय मेला लगा। इस मेले में सभी प्रकार की दुकानें सजी थी, जिसमें झूला खिलौना चूडिय़ां फैंसी दुकाने से पूरा मेला सजा पड़ा था।
यह मेला प्रतिवर्ष हनुमान जयंती के दिन लगता है यहां प्रदेशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। मां हिंगलाज की महिमा अपरंपार है यहां मां हिंगलाज सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं। दो वर्ष बाद यह मेला लगा है। कोरोना काल के कारण यह मेला नहीं लग पाया था इसी वजह से इस वर्ष काफी भीड़ रही। पुलिस प्रशासन की भारी मात्रा में मेले में व्यवस्था बनाई गई है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

माता हिंगलाज का मंदिर भटगांव नगर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम देव सागर के वनांचल पहाडिय़ों में विराजमान हैं, जिसका मूल स्थान ग्राम जेवराडिह है। जहां प्रतिवर्ष चैत्र पूर्णिमा में जेवरादाई का विशाल मेला लगता है।
मान्यता है कि माँ जेवरादाई जगत जननी , सुखदायनी, दुखहरनी, एवं फलदायनी देवी है, यहाँ पर भक्तगण आकर अपने तमाम परेशानी रोग विकारो ,गरीबी एवं बांझपन से मुक्ति पाते हैं। दूर दूर से लोग माँ जेवरादाई के, आशीर्वाद पाने के लिए लोट मारते हुए पहुंचते हैं और  अपनी मनोरथ की प्राप्ति करते हैं, वहीं मेले का आयोजन किया जाता है।

यहाँ प्रतिवर्ष चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर मात्र एक दिन का मेला लगता है। मेले का आयोजन प्रति वर्ष चैत्र पूर्णिमा के दिन से आज तक भटगांव जमीदार परिवार द्वारा किया जाता है। जमीदार परिवार के परिवार देवी की पूजा अर्चना छ: पीढ़ी से करते आ रहे है। अंतिम जमीदार प्रेम भुवन प्रताप सिंह थे। उनकी वशंज प्रभादेवी, इंदिरा कुमारी द्वारा लगभग 50 वर्षों तक देवी की पूजा अर्चना की गई।

माता हिंगलाज भटगांव जमीदार की कुलदेवी के रूप मे मानी जाती है। प्रभादेवी के स्वर्गवास हो जाने के बाद उनकी छोटी बहन इंदिरा कुमारी ने पूजा अर्चना जारी रखा। इसके बाद उनके गोद पुत्र पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया जा रहा है। भटगांव जमीदार का पहले शासन काल काल मे धरम सिंह, 2 बुध्देश्वर सिंह, 3 प्रेम भुवन सिंह, 4 रानी बिन्देश्वरी देवी, 5 प्रभा कुमारी, 6 इंदिरा कुमारी का गोद पुत्र पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह वर्तमान में है।
 


अन्य पोस्ट