बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 16 अप्रैल। जिले में कई जगहों पर चोरी की शिकायतें थाने में दर्ज की गई हैं। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
किशोर बाजपेयी वार्ड क्रमांक 6 के घर में संदूक में रखे 2 लाख के सामान पार हुए , वहीं जिला व्यापार केंद्र बलौदाबाजार में पदस्थ लिपिक के सूने घर में गत दिवस अज्ञात चोरों ने धावा मार कर सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। प्रार्थी के रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
पुलिस के अनुसार धर्मेंद्र कुमार साहू ने सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जिला व्यापार केंद्र बलौदा बाजार में लिपिक के पद पर कार्यरत है, 8 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे अपने घर में ताला लगाकर अपनी मां को देखने पैतृक गांव पुरगांव थाना बिलाईगढ़ गया था, 11 अप्रैल को शाम 6.30 बजे वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ था घर अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। वह अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर कीमत 90 हजार गायब थे। बोर मशीन कार्यालय से 70 हजार के समान पर ग्राम अमेरा थाना पलारी अंतर्गत अज्ञात चोरों द्वारा बोर मशीन कार्यालय में रखे सामानों की चोरी कर ली गई।
प्रार्थी गिरवर साहू ग्राम अमेरा ने थाना में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह बोरवेल का काम करता है। बोरवेल का सामानों को हमेशा की तरह अपने कार्यालय में सामने ग्राम अमेरा मेन रोड किनारे रखकर 7 अप्रैल की रात्रि 8 बजे कार्यालय बंद कर अपने घर चला गया था। 8 अप्रैल की सुबह जब कार्यालय आया तो देखा कि कार्यालय के सामने रखे सामान बोर मशीन का रोके रोटेशन मोटर बोरिंग पाईप एंगल सॉफ्ट पुराना की कीमत 70 हजार को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।