बलौदा बाजार

डॉ. अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई
15-Apr-2022 4:34 PM
डॉ. अम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसींवा, 15 अप्रैल। 
महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी देश के संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती बिलाईगढ़ विधानसभा के विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय ने सरसींवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विशाल मूर्ति के पूजा अर्चना करते हुए फूल माला पहनाकर सैकड़ों उपस्थित जनों के साथ-साथ अपने क्षेत्रीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मनाई गई।  

उक्त जयंती के उपलक्ष में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मनपसार से सरसींवा तक 3 किलोमीटर बाइक रैली कर बाबा साहब के विशाल मूर्ति स्थित स्थान पर पहुंच कर आतिशबाजी करते हुए बाबा साहब की जयंती मनाई गई। तत्पश्चात विधायक चंद्र देव राय के द्वारा बाबा साहब द्वारा लिखित उद्देशिका को पढक़र उपस्थित जनों को संविधान की शपथ दिलाई गई। भारत रत्न रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विधायक ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा की आज बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 131 वा जन्मदिन है, उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन आज बाबा साहब ने गरीबों के विकास और उत्थान के लिए अनेकों  कार्य किये  साथ-साथ सभी समाज और वर्ग के लिए एकजुटता में मिलकर रहने के लिए समाज को एक नई दिशा दिया।


अन्य पोस्ट