बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 14 अप्रैल। छत्तीसगढ़ फुटबॉल एशोसिएशन एवं बालोद जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम राज्य स्तरीय पुरूष लीग चैम्पियनशिप अंतर्गत दल्लीराजहरा के पंडित जवाहर लाल नेहरू फुटबॉल स्टैडियम मे लीग मैच राजहरा मांईस फुटबॉल क्लब एवं बिलासपुर फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया, जहाँ राजहरा मांईस की टीम ने बिलासपुर को शून्य के मुकाबले चार गोल से पराजित कर एकतरफा जीत दर्ज किया।
आयोजित प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप मे राजहरा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार विशिष्ट अतिथि के रुप में नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर, डीएसपी बालोद राजेश बागड़े, डां शैबाल जाना, जीएम मायाराम ठाकुर, डीजीएम सत्येंद्र कुमार, प्रवीण मराठे, सीटू के सचिव प्रकाश क्षत्रिय, पुरुषोत्तम सैमया, सोमनाथ ऊइके, डीजीएम विकास चंद्रा, नरेंद्र ठाकुर, सपन जैना उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजहरा माइंस राजहरा फुटबॉल कलब के अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा एवं आभार प्रदर्शन गौतम बेरा ने किया।
सर्व प्रथम जिला फुटबॉल एशोसिएशन के पदाधिकारियों नें अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।
राजहरा माइंस के मुख्य महाप्रबंधक तपन सूत्रधार ने कहा कि राजहरा नगरी खेल नगरी के नाम से भी जानी जाती है। यहां विभिन्न खेलों के खिलाडिय़ों ने अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने नगर का नाम गौरान्वित कर चूके है। बीएसपी प्रबंधन द्वारा हर खेल के आयोजन मे अपनी सहभागिता देते आ रहा है।
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने कहा कि राजहरा नगरी मे अखिल भारतीय स्वर्ण कप फुटबॉल प्रतियोगिता निरंतर 32 वर्षों तक संचालित होती रही। परंतु पिछले कुछ वर्षों से यह प्रतियोगिता बंद कर दी गई है। आने वाले वर्ष मे इस प्रतियोगिता को हमे फिर से प्रारंभ करना है और इसके लिए हम सभी को प्रयास करना होगा। वहीं उन्होंने मुख्य महाप्रबंधक से आग्रह किया है कि पहले की तरह अपना सहयोग प्रदान करें ताकि आने वाले वर्ष मे उक्त प्रतियोगिता को पुन: प्रारंभ कर सके। इसके लिए नगर पालिका दल्लीराजहरा द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जावेगा।
मंचीय कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने मैदान मे जाकर दोनों ही टीम के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया, और उन्हें खेल की बधाई दी।
12 अप्रैल को खेले गये रोमांचक मुकाबले में राजहरा मांईस की ओर से मध्यांतर के पश्चात दुसरे हाफ के 18 वे मिनट मे जर्सी नं. 9 जयपाल सिंह सिकरा ने पहला गोल, 25वे मिनट मे जर्सी नं. 10 बी.गौरव ने दुसरा गोल, .35 वे मिनट मे जर्सी नं. 11 हिंमाशु कोला ने शानदार तीसरा गोल एंव खेल मे दुसरे हाफ के 42 वे मिनट मे पुन: जर्सी नं. 9 जयपाल सिकरा ने चौथा गोल कर अपनी टीम को शुन्य के मुकाबले 4 गोल से विजयी बनाया। पराजित टीम कोई गोल नहीं कर सकी।
प्रतियोगिता का अगला लिग मैंच 17 अप्रैल को राजहरा माइंस राजहरा एवं रायपुर फुटबॉल के मध्य एवं 22 अप्रैल को राजहरा माइंस राजहरा एवं आदाणी फुटबॉल कलब अंबिकापुर के मध्य अंतिम लिग मैंच खेला जायेगा।
इस लिग मैच में छत्तीसगढ़ के 8 फुटबॉल टीम भाग ले रही है, जिसमें रामकृष्ण आश्रम नारायणपुर, रोवर्स कलब भिलाई, बीएमवाई चरौदा, भिलाई इस्पात संयंत्र, बिलासपुर फुटबॉल अकादमी, आदाणी फुटबॉल कलब अंबिकापुर व राजहरा माइंस राजहरा फुटबॉल कलब के भाग ले रही है।
प्रत्येक टीम अपने अपने शहर मे दो
दो मैच खेलेगी तथा इस चैम्पियनशिप के लिग मैच मे सवाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम को छत्तीसगढ़ की ओर से इंडियन सुपर लिग के बी डिविजन चैम्पियनशिप लिग मे खेलने का अवसर प्राप्त होगा।
इस दौरान मुकुल वर्मा, गौतम बेहरा, कमलाकर स़िह, विष्णु प्रताप सिंह, अवधराम, त्रिनाथ नायडू, ए.उदयकुमार, नागेश्वर राव, मो.ईरशाद सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन भूषण निर्मलकर ने किया।