बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 14 अप्रैल। गौधन न्याय योजना अंतर्गत पंजीकृत गौ पालकों को आर्थिक रूप से सशक्त करने एवं अनुकूल समय मे वर्मी कंपोस्ट के अधिक उत्पादन के उद्देश्य से जिले के कसडोल जनपद पंचायत अंर्तगत एक अनूठी प्रतियोगिता गोबर बेचो, कूलर पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के तहत 11 से 30 अप्रैल तक विकासखण्ड स्तर में जो भी पशुपालक एवं पंजीकृत गोबर विक्रेता अधिक गोबर गौठान में बेचेगा, उसमें प्रथम 5 अधिक गोबर बेचने वाले हितग्राहियों को कूलर, द्वितीय 5 हितग्राहियों को टेबल पंखा एवं तृतीय 5 हितग्राहियों को दीवाल घड़ी दी जाएगी। साथ ही इसके तहत 16 अप्रैल रविवार को गोबर खरीदो बेचो महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस दिन में कम से कम 2000 क्विंटल गोबर खरीदी का लक्ष्य रखा गया है।
इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ हरिशंकर चौहान ने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। हमने सभी गौठान प्रबंधकों एवं ग्राम सचिव सरपंच को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना के तहत जो भी वर्मी खाद बनेगा, उसे किसानों को ब्रिकी की जाएगी। जिससे भूमि में सुधार, कृषि लागत में कमी होगी। हमारे विकासखण्ड के गोठानों में अधिक मात्रा में गोबर आएगा तो अधिक मात्रा में वर्मी खाद बनेगी। इसी कारण यह प्रतियोगिता आयोजित की गई है। जिसके तहत नये गोठानों में गोधन योजना प्रारंभ होगी, गोबर खरीदी, छनाई और ब्रिकी की जाएगी। प्रतियोगिता को लेकर गौपालकों एवं हितग्राहियों में काफी उत्साह एवं चर्चा हो रही है।