बलौदा बाजार

शकुंतला ने किया लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
14-Apr-2022 4:00 PM
शकुंतला ने किया लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 14 अप्रैल।
क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू में ग्राम पंचायत बोरसी, बगार तथा आश्रित ग्राम भरका में लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। गांव पहुंचने पर जगह-जगह ग्रामीणों में उनका गाजे बाजे कीर्तन मंडली के साथ अगवानी कर स्वागत किया गया ।

संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बगार के आश्रित ग्राम भरका में सीसी रोड (लागत 10 लाख),  बोरसी में यादव समाज सामुदायिक भवन का भूमि पूजन तथा बोरसी में आदिवासी कवर पैकरा समाज समुदायिक भवन  व बगार में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू थी। अध्यक्षता युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष  मानस पांडे ने की। विशेष अतिथि के रुप में राम प्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, राम खिलावन डहरिया पार्षद कसडोल, सेवती कैवर्त्य पार्षद, ललिता यादव महिला कांग्रेस अध्यक्ष, फूल सिंह सिदार, हरिराम कैवर्त्य, राजू जायसवाल, बनारसी चौहान, मनाराम विजन, मनोज यादव मौजूद थे।

इस अवसर पर संसदीय सचिव ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के विकास के लिए संकल्पित है। समर्थन मूल्य पर धान का मूल्य बढ़ाकर खेती किसानी को प्रोत्साहित किया जा रहा है,वहीं गोधन न्याय योजना के माध्यम से गोबर खरीद कर पशुपालकों के आर्थिक उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अनेक  योजनाएं प्रारंभ की है। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण होने से सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए बैठकों व अन्य आयोजनों में सुविधा होगी।

शकुंतला साहू ने ग्राम वासियों एवं समाज प्रमुखों की मांग पर ग्राम पंचायत बगार में रंगमंच जीर्णोद्धार हेतु 1.5 लाख एवं बोर खनन कराने तथा ग्राम पंचायत बोरसी में आदिवासी कवर पैकरा समाज सामुदायिक भवन के पास शौचालय निर्माण एवं बोर खनन कराने की घोषणा की जिसके लिए समस्त ग्राम वासियों ने विधायक जी का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत बगार में मोहरसिंग यादव सरपंच, मनाराम विजन , वरिष्ठजन बंसी महाराज जी, हरिचंद यादव, रेशम पैकरा, संतु राम पैकरा, जवाहर पटेल, सुशील पैकरा, मथुरा बाई चौहान, रतनी बाई पैकरा, एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट